Saturday, May 24, 2014

हमारे गुरुजी एक कहानी सुनाते थे, डॉ शुक्ला की. बड़े नामचीन सर्जन थे. अपने या अपने अपनों को चिरवाने की नौबत भगवान ना लाए पर अगर ऐसी नौबत आती तो लोग डॉ.शुक्ला के हाथों पर ही विश्वास करते.20 साल की बेहतरीन और मानवता को समर्पित सेवा के बाद आखिरकार वह दिन आ ही गया जब एक ऑपरेशन के दौरान उन्होंने एक मरीज़ के पेट में कैंची छोड़ दी. पता चलने के बाद फिर से ऑपरेशन किया और कैंची निकल आई. पर डॉ शुक्ला नहीं निकल पाए, अपनी नई छवि से. अब जब लोग उनका परिचय देते तो कहते वही डॉ.शुक्ला जो मरीजों के पेट में कैंचियां छोड़ देते हैं. मरीजों और कैंचियां, बहुवचन पर गौर कीजिए. और छोड़ देते हैं, न कि छूट गई थी एक बार. सर्जरी के लिए मशहूर आदमी, कैंचियां छोड़ने के लिए बदनाम हो गया. साल में एक गलती नहीं. एक गलती और बीस साल पर बीस पड़ी. सत्य और छवि, कद और साए में इतना इतना क्रूर अंतर.
तिहार जेल के बाहर जो लोग धरना प्रदर्शन कर रहे है क्या वाकई वो लोग पढ़े लिखे समजदार है ?
उन्हें शायद ये भी पता नहीं होगा की वो किसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है ? केजरीवाल अपने अड़ियल रवय्ये के कारण जेल गए है जिनका शायद इस सविधान पर और कोर्ट पर भरोसा नहीं है 
लगता है 'आप' समजते हो की हर संस्था आपके हिसाब से चलनी चाहिए

कृष्ण बाण

हद तो तब हो गयी जब आज सुबह ओबामा ने बिस्तर में उठते हुए मिशेल का माथा चूमकर कहा - केम छो !!
=========
एक तीर कही शिकार :-
मिस्टर यूटर्न की दूकान दो दिन के लिए बंद और न्यूज़ चैनल वालो के लिए मुद्दा भी मिल गया साथ ही कोर्ट भी मोदीजी से मिली हुई है ये साबित हो गया और तो और तिहार जेल की थोड़ी साफ़ सफाई भी हो जाएगी
=========
'आप' पार्टी अपना नाम बदल कर '४ आदमी पार्टी' रख दे तो बेहतर है,
गाना भी गा सकते है फिर "चार बच गए लेकिन पार्टी अभी बाकि है"  ;)
=========
मोदीजी
अब कृपया ब्रॉडबैंड और नेट पैक के रेट कम करवा दो बहोत प्रचार कर लिया आपके लिए
========
देश में पहली बार ऐसा होगा की सरकार की बजाये विपक्ष बनेगा गठबंधन से
========